
Dakhal News

पीड़िता ने की सीएम शिवराज से इन्साफ की मांग
कटनी एक मामला सामने आया है | जहां एक पुलिसकर्मी ने मॉडल एकसीलेन्स स्कूल की छात्रा से छेड़खानी की पीड़ित छात्रा 10 कक्षा में पढ़ती है और छात्रा ने प्रदेश के मुखिया शिवराज को पत्र लिखकर इन्साफ की गुहार लगाई है | पीड़िता ने पत्र में आरोपियों के नाम भी लिखे हैं | अब देखना यह हैं कि बच्चियों के मामा शिवराज इस पर क्या एक्शन लेते हैं | प्रदेश के मुखिया शिवराज जहां एक तरफ मध्यप्रदेश महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रदेश बताते हैं | वहीं दूसरी तरफ उनकी भांजियों के इंसाफ मांगते हुए लिखे गए आवेदन उनके खोखले दावों की पोल खोल रहे हैं | यही नहीं जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी ही आपकी भांजियों को नहीं बख्श रहे तो फिर किसी और से उम्मीद ही क्या की जा सकती है | मामला कटनी का है | जहां रीठी थाने में तैनात मनचले पुलिसकर्मी ने मॉडल एकसीलेन्स स्कूल की छात्रा को छेड़ दिया | जिसके बाद दसवीं कक्षा की पीड़ित छात्रा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के नाम आवेदन पत्र लिखा है और आरोपी पुलिसकर्मी आरक्षक लखन पटेल व धर्मेंद्र चौधरी का नाम उल्लेख करते हुए | इन्साफ की मांग की है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |