
Dakhal News

गाने पर पिस्टल लहराते हुए बनवाया था VIDEO
क्राइम ब्रांच ने भतीजे के मेंहदी रस्म में स्टेज डांसर लड़कियों के साथ पिस्टल लहरा कर जश्न मना रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है वह शादी समारोह में "मुझे हीरो न बनना विलन रहने दे" गाने पर पिस्टल लहरा कर डांस कर रहा था पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है बदमाश के खिलाफ पहले से ही 8 अपराध दर्ज हैं तमंचे पर डिस्को करने वाला बदमाश सीखचों के पीछे पहुँच गया है एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल के राजगढ़ कॉलोनी छोला रोड गौतम नगर निवासी फुरकान उर्फ शेरु को गिरफ्तार किया गया है पुलिस को चार दिन पहले सूचना मिली कि फुरकान अपने भतीजे के मेंहदी रस्म में भाड़े से बुलाई गई स्टेज डांसर लड़कियों से साथ पिस्टल लहरा कर डांस कर रहा है पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी स्टेज से गायब हो गया था पुलिस में मुखबिर की सुचना पर उसे 1 मैकेनिक मार्केट छोला मरघट के पास से जब पकड़ा तब भी वो पिस्टल लिए हुए था आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस को फुरकान का जो वीडियो मिला है उसमें स्टेज पर दो लड़कियां डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं उनके पीछे फुरकान खड़ा है वह कमर से पिस्टल निकालकर लहराने की कोशिश करता है करीब 30 सेकंड तक वह पिस्टल हाथ में लिए दिखाई देता है वीडियो में "मुझे हीरो न बनना विलन रहने दे" म्यूजिक बज रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |