
Dakhal News

खेत में फांसी के फंदे पर लटका किसान
किसान ने कर्ज़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली किसान घर से खेत का कहकर निकला और उसने वहीं पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि किसान पर क़र्ज़ था जिसके चलते वो परेशान रहता था फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किसान दयाशंकर राजपूत कर्ज से परेशान थे कर्ज ना चुका पाने से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी मृतक के भाई का कहना है कि दयाशंकर की पिछली फसल पानी की वजह से खराब हो गई थी इसलिये उसने पानी के दो बोर खुदवाये थे लेकिन उसमे पानी नही निकला जिससे वह परेशान हो गया बीते दिन वह खेत के लिये निकला था वही पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली मामला छतरपुर के बेरदी गांव का है बताया जा रहा है मृतक किसान पर साहूकार का तीन लाख से ज्यादा का कर्ज था उसे पीएम किसान निधि के रुपये भी नहीं मिले थे और न खराब फसल का बीमा मुआवजा मिला पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
रिपोर्टर- दीपेंद्र गुप्ता
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |