
Dakhal News

जनता अब मुंह पर जवाब देना जानती है,पी एल तंतवाय के टकराव का वीडियो वायरल
जनप्रतिनिधियों को अब जनता का सीधे जवाब मिलने लगा है जनप्रतिनधि अब बड़े बड़े वादे कर मुकर नहीं सकते हैं वादा किया है तो निभाना पड़ेगा नहीं जनता के बीच जाने पर सवालों के जवाब देने होंगे ऐसा ही कुछ मामला हटा से देखने को मिला जहां गौरीशंकर वार्ड की महिलाओं की हटा भाजपा विधायक पी एल तंतवाय से तकरार हो गई और बीजेपी विधायक महिलाओं के सवालों का जवाब नहीं दे पाए जनता विधायक चुनती है कि उनके क्षेत्र में काम होंगे उनके क्षेत्र का विकास होगा लेकिन चुनाव के बाद विधायक बनते ही माननीय जनता को भूल जाते हैं लेकिन अब जनता ने सीधा जवाब देना शुरू कर दिया है वादों से नहीं अब काम करके दिखाना होगा मामला हटा के गौरीशंकर वार्ड का है जहाँ महिलाओं ने बीजेपी के विधायक पी एल तंतवाय से सवाल जवाब कर लिए इस बीच महिलाओं से विधायक की तकरार शुरू हो गई विधायक से महिलायें जवाब मांग रही थी अपनी परेशानी बता रहीं थी तकरार बढ़ता देख पुलिस को बीच में आना पड़ा पुलिस ने महिलाओं को विधायक जी से दूर कर दिया अब पुलिस कितना भी जनता को दूर कर दे लेकिन जनता को विधायक जी को जवाब देना होगा अभी नहीं तो चुनाव के समय जवाब देना होगा जनता अब वादों और विकास पर जवाब चाहती है जनता को दूर करने से समस्या हल नहीं होगी उनकी परेशानी सुनकर समस्या को दूर करना होगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |