
Dakhal News

"टीआई सुन लो ,तुम्हारी ऐसी की तैसी कर देंगे"
IAS-IPS सरकार के चपरासी की तरह काम कर रहे
मिश्रा :हिस्ट्रीशीटर की तरह की भाषा बोल रहे सिंह
सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह का विवादित बयान सामने आया है एक वीडियो में पूर्व मंत्री टीआई को धमकाते और अभद्र भाषा का उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं प्रियव्रत सिंह ने टीआई को धमकाते हुए कहा की मैं पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं कि टीआई सुन लो, तुम्हारी ऐसी की तैसी कर देंगे खिलचीपुर का यदि अमन-चैन बिगड़ा तो मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर की तरह की भाषा बोल रहे हैं चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के बोल बिगड़ने लगते हैं ऐसे ही कुछ बिगड़े बोल पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के सामने आये हैं प्रियव्रत सिंह ने बिजली कटौती के विरोध में खिलचीपुर के इमली स्टैंड पर कांग्रेस के प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे . इस दौरान उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले खिलचीपुर में अमन-चैन बिगाड़ने की कोशिश की गई 5-7 जगहों पर आगजनी की कार्रवाई की गई दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा पूर्व मंत्री ने कहा कि अभी भी पुलिस रुकी हुई है मैं पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं कि टीआई सुन लो, तुम्हारी ऐसी की तैसी कर देंगे खिलचीपुर का यदि अमन-चैन बिगड़ा तो यदि हमारे शहर में कोई गतिविधि हुई और इन बीजेपी के नेताओं को बचाने की हकरत करेंगे तो सही साट कर देंगे याद रखना आज के बाद कल और परसों भी आता है फिर देख लेंगे कार्रवाई करो, मालूम करो, इसके पीछे कौन-कौन हैं उन्हें ढूढ़ निकालों. किसी किस भाजपा के नेता का उनके पीछे हाथ है उन्हें जेल में डालो सब जानते हैं कौन है इसके पीछे उन्होंने ये भी कहा की IAS-IPS सरकार के चपरासी की तरह काम कर रहे हैं सिंह के बयान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंह को निशाने पर लिया उन्होंने कहा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे पूर्व मंत्री हिस्ट्रीशीटर की तरह की भाषा बोल रहे हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |