
Dakhal News

चुनिंदा फिल्मों में काम करने के लिए जाने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में आमिर खान अपने सबसे छोटे बेटे आजाद के साथ आम का लुत्फ लेते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में आमिर अपने बेटे आजाद के साथ जमकर आम के मजे लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुआ आमिर खान प्रोडक्शंस ने कैप्शन में लिखा है, " क्या आपने और आपके परिवार ने कभी इस तरह से आम का लुत्फ उठाया है? आमिर के इस वीडियो को देखकर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं हैं। फिल्म में उनके ओपोजिट अभिनेत्री करीना कपूर खान हैं। उनके फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |