
Dakhal News

फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अमृतसर में हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार की सुबह वह श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। इस दौरान सफेद सूट व पीली चुन्नी के साथ कियारा बिलकुल पंजाबी कुड़ी के लुक में नजर आईं।सोशल मीडिया पर कियारा आडवानी ने अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "आभार" और हाथ जोड़ने व समाइल वाला इमोजी पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया पर कियारा की यह तस्वीर वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा सोमवार की रात फ्लाइट से अमृतसर पहुंचीं। कियारा यहाँ अपनी आगामी तेलुगु फिल्म आरसी 15 की शूटिंग करने वाली हैं। इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ नजर आएंगी। यह दूसरा मौका है जब कियारा -रामचरण के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। इससे पहले वह साल 2019 में आई तेलुगू एक्शन थ्रिलर विनय विद्या राम में भी रामचरण के साथ दिखाईं दीं थीं।
कियारा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह आरसी 15 के अलावा भूल भुलैया 2 , जुग-जुग जियो और गोविंदा नाम मेरा में नजर आएंगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |