ढाका सीट पर बेहद करीबी मुकाबला
Patna , bihar , election , contest , Dhaka seat

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जहां एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की, वहीं कुछ सीटों पर हार-जीत का अंतर बेहद कम रहा। पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा सीट भी उन्हीं में शामिल है, जहां आरजेडी प्रत्याशी फैसल रहमान ने भाजपा उम्मीदवार पवन जायसवाल को मात्र 178 वोटों से हराया था। नतीजों के बाद इस सीट पर कथित फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

 

 

ढाका सीट के परिणाम को लेकर भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल ने हाईकोर्ट का रुख किया है और याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में आरजेडी विधायक फैसल रहमान को मुख्य प्रतिवादी बनाया है, जबकि रिटर्निंग ऑफिसर, जिलाधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी पटना और चुनाव आयोग को सहायक प्रतिवादी के रूप में शामिल किया गया है। याचिका के बाद क्षेत्र में दोबारा मतदान की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

 

चुनाव परिणामों के अनुसार फैसल रहमान को 1,12,727 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल को 1,12,549 वोट प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर जन सुराज के डॉ. एल.बी. प्रसाद रहे, जिन्हें 8,347 वोट मिले। चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, जबकि ढाका सीट पर कानूनी चुनौती ने सियासी माहौल को एक बार फिर गर्मा दिया है।

Priyanshi Chaturvedi 18 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.