जावरा मंडी में औने-पौने दाम, किसान बेहाल
 Ratlaam , madhya pradesh , Failed prices , Jawra Mandi, farmers ,  distress ,  Onion

मध्य प्रदेश में प्याज के गिरते दाम किसानों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। रतलाम जिले की जावरा मंडी में किसानों को प्याज के मात्र 150 रुपए प्रति क्विंटल यानी करीब डेढ़ रुपए प्रति किलो के भाव मिल रहे हैं, जबकि बाजार में यही प्याज 10 से 15 रुपए किलो बिक रही है। लागत भी न निकल पाने से किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

 

प्याज के लगातार गिरते दामों से परेशान किसानों ने मंडी में प्याज फेंकने का मन बना लिया है। जावरा मंडी में करीब 8 हजार बोरी प्याज की आवक हुई है, लेकिन किसानों का कहना है कि अलग-अलग मंडियों में ले जाकर भी उन्हें उचित दाम नहीं मिल रहे। किसानों का आरोप है कि मंडी लाने-ले जाने का खर्च ही वसूली से ज्यादा हो रहा है, ऐसे में मजबूरी में प्याज सड़क पर फेंकने की नौबत आ गई है।

 

Priyanshi Chaturvedi 18 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.