शहडोल। जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट से भाजपा के युवा विधायक शरद कोल आज परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है। कोरोना वायरस के चलते आज मंगलवार को वे एक साधारण से पारिवारिक कार्यक्रम में अपनी जीवनसंगिनी के साथ सात फेरे लेंगे। दो जुलाई को प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी नव दंपति को आशीर्वाद देने जाएंगे।
इससे पहले बीती 28 तारीख को विधायक शरद कोल का तिलक समारोह संपन्न हुआ था। इसके बाद आज ब्यौहारी स्थित उनके निवास से ब्यौहारी विकास खंड के ही ग्राम रसपुर में उनकी बारात जाएगी। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में बड़े कार्यक्रमों, जुलूस तथा अन्य समारोहों को प्रतिबंध किया गया है। ऐसे में विधायक शरद कोल का विवाह बड़े ही साधारण कार्यक्रम में संपन्न होगा। मुहूर्त होने और पारिवारिक कारणों के चलते विधायक शरद कोल ने अपना विवाह स्थगित नहीं किया। उनके परिवार ने नियमों के तहत पूरी शांति और शासन की गाइडलाइन के अनुसार न्यूनतम संख्या में बारातियों को के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने करना तय किया। जिसके बाद आज शाम को दोनों ही परिवारों के खास रिश्तेदारों के साथ बरात रसपुर जाएगी। बताया यह भी जा रहा है कि 2 जुलाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान भी नव युगल को आशीर्वाद देने ब्यौहारी आ सकते हैं।