
Dakhal News

फेसबुक में किए गए जरूरी बदलाव के बाद फेसबुक यूजर्स फेसबुक पर अब फेसबुक पर कम समय में ज्यादा सुविधाओं का मजा ले रहे हैं। यह कहना है फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का। पिछले साल दी गई सेवाओं के बदले फेसबुक पर अब यूजर्स 5 फीसद या 50 मिलियन घंटे कम समय बिता रहा है।
जकरबर्ग ने लिखा है, 'पिछले क्वार्टर में हमने कुछ वायरल वीडियोज दिखने के लिए बदलाव किए। ये बदलाव इसलिए किए गए की यूजर्स साइट पर ज्यादा समय व्यतीत करें। कुल मिलाकर, हमने फेसबुक पर कुछ ऐसे बदलाव कर दिए जिसके परिणामस्वरूप यूजर्स साइट पर लगभग 50 मिलियन घंटे प्रति दिन कम समय बिताने लगे। बेहतर कम्युनिटी और बिजनस से जुड़ने के बाद आने वाले समय में हम और बेहतर प्लेटफार्म साबित होंगे।'
कंपनी ने कंटेंट को लेकर भी बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। फेसबुक को फेक न्यूज फैलाने और अन्य हिंसक सामग्री के सन्दर्भ में काफी आलोचना का सामन करना पड़ा था। पिछले वर्ष अप्रैल में एक फेसबुक यूजर्स ने एक वृद्ध पुरुष को जान से मारते हुए अपना वीडियो शूट कर के साइट पर अपलोड कर दिया था।
पिछले वर्ष नवम्बर में जकरबर्ग ने कहा था, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं की हमारे लिए मुनाफा कमाने से ज्यादा समुदाय की सुरक्षा मायने रखती है।'
डिजिटल एक्टिवेशन के डाइरेक्टर Ben Hovaness के अनुसार, टाइम स्पेंट में कमी के चलते कंपनी को न्यूज फीड में अतिरिक्त एड डालने की जरुरत पड़ सकती है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |