मध्यप्रदेश में अब ये पत्रकार दिलवाएंगे अधिमान्यता
patrkar madhyprdesh

राज्य शासन द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिये राज्य स्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। समिति में आयुक्त जनसंपर्क या उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

समिति में श्री आनंद पांडे नवदुनिया इंदौर, श्री मनीष दीक्षित दैनिक भास्कर भोपाल, श्री मृगेन्द्र सिंह दैनिक जागरण भोपाल, श्री राजेन्द्र शर्मा टाइम्स ऑफ इंडिया भोपाल, श्री मनोज शर्मा आईबीएन 7 भोपाल, श्री प्रकाश तिवारी न्यूज आर्बजर भोपाल, श्री शरद द्विवेदी बंसल न्यूज भोपाल, श्री अक्षत शर्मा स्वेदश भोपाल, श्री नवीन पुरोहित आईएनडी 24 भोपाल, श्री गिरजा शंकर स्वतंत्र पत्रकार भोपाल, श्री राजेश सिरोठिया अग्निबाण भोपाल, श्री उमेश निगम एमपी न्यूज टुडे डॉट कॉम, श्री नितेन्द्र शर्मा फ्री प्रेस भोपाल, श्री प्रवीण दुबे ईटीवी भोपाल, श्री प्रशांत जैन यूएनआई भोपाल, श्री सोमित्र जोशी तरूण भारत नागपुर, भोपाल, श्रीमती दीप्ति चौरसिया इंडिया न्यूज भोपाल, श्री रमेश राजपूत दैनिक भास्कर ग्वालियर, श्री अरविन्द तिवारी अध्यक्ष प्रेस क्लब इंदौर, श्री विशाल हाडा अध्यक्ष, प्रेस क्लब उज्जैन, श्री सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी दैनिक यश भारत भोपाल, श्री रमाकांत द्विवेदी दैनिक भास्कर रीवा, श्री योगेश सोनी दैनिक भास्कर जबलपुर और श्री सुरेश शर्मा आचरण ग्वालियर को सदस्य बनाया गया है।

राज्य शासन द्वारा पत्रकारों को जिला एवं तहसील-स्तरीय अधिमान्यता देने के लिये संभाग-स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन किया गया है। समिति दो साल के लिये प्रभावशील रहेगी।

भोपाल संभाग

श्री अनिल गुप्ता दैनिक भास्कर भोपाल, श्री कन्हैया लाल लोधी राज एक्सप्रेस भोपाल, श्री सीताराम ठाकुर पीपुल्स समाचार भोपाल, श्री अरूण त्रिवेदी दैनिक भास्कर विदिशा, श्री दिनेश निगम त्यागी हरिभूमि भोपाल, श्री कमल खस दैनिक जागरण राजगढ़, श्री रघुवीर तिवारी ब्यूरो चीफ स्वदेश ग्वालियर और श्री महेन्द्र सिंह पीटीआई सीहोर।

ग्वालियर संभाग

श्री उमेश भारद्वाज स्वदेश शिवपुरी, श्री गणेश सांवला दैनिक भास्कर दतिया, श्री लाजपत राय अग्रवाल दैनिक भास्कर भिण्ड, श्री रजनीश दुबे दैनिक भास्कर मुरैना, श्री सत्यप्रकाश शर्मा फ्री प्रेस ग्वालियर, श्री हरीश चंद्रा नव दुनिया ग्वालियर, श्री राजकुमार दुबे दैनिक जागरण मुरैना और श्री प्रवीण मिश्रा पत्रिका गुना।

उज्जैन संभाग

श्री राजेन्द्र पुरोहित दैनिक नई दुनिया उज्जैन, श्री अर्जुन सिंह चंदेल दैनिक अग्निपथ उज्जैन, श्री तरूण मेहता दैनिक अग्निबाण देवास, श्री शौकीन जैन दैनिक नवभारत नीमच, श्री दिलीप पाटनी पीटीआई रतलाम, श्री महेश शर्मा यूनीवार्ता आगर, श्री बृजेश परमार टाइम्स ऑफ इंडिया उज्जैन और श्री धनश्याम बटवाल स्वतंत्र पत्रकार मंदसौर।

इंदौर संभाग

श्री राजेश राठौर दैनिक प्रभात किरण इंदौर, श्री राजेश ज्वेल दैनिक अग्निबाण इंदौर, श्री कपीश दुबे नई दुनिया इंदौर, श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी धार, श्री राजेश शर्मा चौथा संसार धार, श्री हरिनारायण शर्मा दैनिक भास्कर इंदौर, श्री दिलीप वर्मा वार्ता झाबुआ और श्री हर्ष भान तिवारी निमाड़ दर्शन खण्डवा।

रीवा संभाग

श्री अजय सिंह दैनिक नव स्वदेश रीवा, श्री संजय कुमार पयासी दैनिक नवभारत सतना, श्री राम अवतार गुप्ता यूएनआई शहडोल, श्री राजेश शुक्ला दैनिक स्वतंत्र मत अनूपपुर, श्री ब्रजेश पाठक दैनिक स्टार समाचार सीधी, श्री गोपाल अवस्थी दैनिक भास्कर सिंगरौली, श्री देवेन्द्र सिंह दैनिक जागरण रीवा और श्री संतोष गुप्ता दैनिक जन-दुनिया उमरिया।

जबलपुर संभाग

श्री अंशुमान भार्गव दैनिक हितवाद जबलपुर, श्री जहीर अंसारी ईएमएस जबलपुर, श्री संजय सिंह जनपक्ष सिवनी, श्री आशीष शुक्ला दैनिक नई दुनिया डिण्डोरी, श्री धर्मेन्द्र दैनिक लोकमत समाचार छिन्दवाड़ा, श्री आदित्य पंडित दैनिक यशभारत बालाघाट, श्री कुशलेन्द्र श्रीवास्तव नरसिंहपुर और श्री संजय जैन कटनी।

सागर संभाग

श्री सुनील गौतम दैनिक भास्कर दमोह, श्री बी.एन. जोशी दैनिक आचरण पन्ना, श्री श्याम अग्रवाल दैनिक शुभ भारत छतरपुर, श्री जितेन्द्र सोनकिया दैनिक भास्कर सतना, टीकमगढ़, श्री रामशंकर तिवारी दैनिक सागर दिनकर सागर, श्री राघवेन्द्र दुबे दैनिक जागरण सागर, श्री अमित कृष्ण श्रीवास्तव दैनिक नई दुनिया सागर, श्री प्रमोद चौबे दैनिक नवदुनिया सागर।

होशंगाबाद संभाग

श्री पंकज पटेरिया स्वतंत्र पत्रकार, श्री प्रकाश मंडलोई सा. पिपरिया प्रकाश होशंगाबाद, श्री विनोद सोमवंशी दैनिक भास्कर, श्री सौरभ तिवारी पीटीआई, श्री नवनीत कोहली दैनिक पायनियर, श्री लोमेश गौर दैनिक नई दुनिया हरदा, श्री प्रकाश भारद्वाज दैनिक देशबंधु होशंगाबाद और श्री विनय वर्मा दैनिक नवदुनिया बैतूल को सदस्य बनाया गया है।

पत्रकार संचार कल्याण समिति गठित 

राज्य शासन द्वारा पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। समिति में आयुक्त जनसंपर्क या उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

श्री विजय मनोहर तिवारी दैनिक भास्कर भोपाल, श्री प्रकाश भटनागर एलएन स्टार भोपाल, श्री सुनील शुक्ला नवदुनिया भोपाल, श्री रंजन श्रीवास्तव हिन्दुस्तान टाइम्स भोपाल, श्री आशुतोष गुप्ता आईएनडी 24 भोपाल, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय भोपाल, श्री विनोद तिवारी बी.टी.वी. भोपाल, श्री बृजेश राजपूत एबीपी न्यूज भोपाल, श्री सिंकदर अहमद सांध्य प्रकाश भोपाल, श्री सुनील शर्मा प्रदेश टुडे भोपाल, श्री शिव अनुराग पटेरिया लोकमत समाचार भोपाल, श्री अजय त्रिपाठी आईबीसी 24 भोपाल, डॉ. नवीन आनंद जोशी स्वदेश इंदौर, श्री सुरेश शर्मा शिखर वाणी भोपाल, श्री मनीष श्रीवास्तव पीटीआई भोपाल, श्री राकेश अग्निहोत्री नया इंडिया भोपाल, श्री विजय दास राष्ट्रीय हिन्दी मेल भोपाल, श्री हरीश दिवेकर डी. बी. पोस्ट भोपाल, श्री अवधेश गुप्ता संपादक नव स्वदेश रीवा, श्री श्याम अवस्थी सा. स्पूतनिक इंदौर, श्री सुदेश तिवारी आचरण सागर, श्री विनय अग्रवाल नवभारत ग्वालियर, श्री अनूप शाह नई दुनिया जबलपुर और श्री राजेश माली दैनिक भास्कर उज्जैन को समिति का सदस्य बनाया गया है।

 

Dakhal News 1 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.