
Dakhal News

भोपाल के जानेमाने शिक्षाविद एवं सामजिक कार्यकर्ता डा. एम एल सोनी साधना न्यूज मप्र छग के सीएमडी (चेयरमेन व प्रबंध संचालक) नियुक्त किए गए हैं। यह जानकारी चेनल हेड रवीन्द्र जैन ने दी है।
जैन ने बताया कि डा. सोनी लगभग 32 वर्ष तक उच्च शिक्षा विभाग में रहे। उन्होंने तत्कालीन सहकारिता मंत्री गोविंदसिंह व जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा के ओएसडी के रूप में सफलतापूर्वक काम किया। वे भोपाल के एमएलबी कन्या महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के हेड आफ द डिपार्टमेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
साधना न्यूज मप्र व छग को संचालित करने वाली एक्यूट डेली मीडिया प्रा लि में उन्हें सीएमडी बनाया गया है। डा.सोनी के आने के बाद साधना न्यूज में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। डा.सोनी सरल, सहज व नेतृत्व क्षमता के धनी हैं, उनके निर्देशन में साधना न्यूज अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल होगा।
शनिवार को साधना न्यूज के समस्त स्टाफ ने डा.सोनी के सीएमडी बनने पर उन्हें बधाईयां दी हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |