
Dakhal News

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बाजना रावटी जनपद[रतलाम] क्षेत्र के तथा सैलाना ब्लाक के शिवगढ़ के सदस्यों का कार्ड वितरण कार्यक्रम यंहा जैन स्कूल में संपन्न हुआ। .
मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने इस अवसर पर पत्रकारों से श्रमजीवी पत्रकार आंदोलन को मजबूत बनाने की आवश्यक्ता पर जोर देते हूए कंहा कि आज कई त्योहारी पत्रकार संगठन बन गये है उसमें असल पत्रकार (कलमकार) कम फर्जी पत्रकार अधिक होते है जिनका पत्रकारिता मिशन से कोई वास्ता नही होता।एसे पत्रकार संगठनों के कारण पत्रकारों की साख प्रभावित हो रही है और सम्मान में कमी आ रही है।सरकार को चाहिये कि वह एसे पत्रकार संगठनों पर लगाम लगायें जो पत्रकारिता की गरिमा को ठेस पहूंचा रहे है।पत्रकारों को भी चाहिये कि वह एसे पत्रकार संगठनों से सावधान रहें जो कलमकार न होकर केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करने केलिये पत्रकार का नकली चोला पहने हुए है।। .
श्री जोशी ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की गतिविधियों तथा पत्रकारों के हितो के लिये किये गये प्रयासों की जानकारी दी तथा कहा कि आने वाले समय में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने ,पत्रकार आयोग बनाने ,टोल नाको को समाप्त करने सहित पत्रकारों की शेष रही मांगों के संबंध में शासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। साथ ही जिले की विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जाएगा सभी ब्लाक ईकाइयां इसकी तैयारी करें।जुलाई अगस्त में जिले का वृहद सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
संभागीय उपाध्यक्ष विनोद मांडोत,जिला महा सचिव दिनेश दवे,वरिष्ठ साथी हिम्मत मेहता,रावटी,दिलीप देवड़ा बाजना,भेरूलाल टांक, मनोज भंडारी सैलाना,ने भी संबोधित कर संगठन को मजबुत बनाने तथा क्षैत्रिय समस्याओं के लियेे संघर्ष करने का आव्हान किया।सभी ने जिले में ब्लाक ईकाइयों के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की।।
इस अवसर पर विमल मांडोत,सैलाना संजय शर्मा करिया,संजय टांक,पवन पितलिया,केलाश टांक जे.पी.कटारिया,शुभम पालरेचा,जगदीश टांक, कृष्णचंद पंवार, बाजना, आशिष टांक,मोहन टांक,डी.बाघेला शिवगढ़ तथा रावटी केपुरषोतम पांचाल,प्रकाश जैन,अवधेश प्रताप सिह,दीपक राठोड़,यशवन्त सिंहचौहान,नंद किशोर टांक सोयलकटारिया,अशोक टांक सहित सदस्यगण उपस्थित थे।आभार सुशील कटारिया ने व्यक्त किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |