Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रीवा के प्रमुख स्कूलों में से एक ज्ञानस्थली विद्यालय के दसवीं कक्षा के तीन छात्रों ने स्कूल से बंक मारकर सिलपरा नहर में तफरी करने गए। इसी दौरान एक छात्र का चश्मा नहर में गिर गया। उसे लेने के लिए वह नहर में उतरा और तेज धार में बहने लगा। दूसरे छात्र ने भी उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गया। तीसरे छात्र रेहान खान ने चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक किशोर कार्तिकेय श्रीवास्तव को पानी से बाहर निकाला।
हालांकि, दसवीं के छात्र श्रेयश कुशवाहा अभी भी पानी में फंसा हुआ है। श्रेयश के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर से स्कूल के लिए निकला था और अपने दो मित्रों के साथ बिना किसी को बताये सिलपरा नहर पहुंच गया। पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू दल उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि नहर का पानी बंद कर दिया गया है, और 100 फीट से अधिक गहरे इंटक वेल में जगह-जगह लोहे की छड़ें होने की वजह से रेस्क्यू दल को अत्यंत सावधानीपूर्वक काम करना पड़ रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |