रेलवे ग्रुप-डी भर्ती 2026: 22,195 पदों के लिए आवेदन शुरू
Railway Group D ,Recruitment 2026: Applications open, 22,195 posts

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी के 22,195 पदों के लिए भर्ती 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास और आईटीआई/एनएसी धारक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाकर 2 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 01 जनवरी 2026 तक उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल वर्ग के लिए 500 रुपये है, जिसमें से 400 रुपये परीक्षा में शामिल होने पर लौट दिए जाएंगे। वहीं SC/ST/PwBD/महिला/पूर्व सैनिक/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/ईबीसी वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये है, जो पूरी तरह वापसी योग्य होगा।

चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगी। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 अनुसार प्रारंभिक वेतन 18,000 रुपये प्रति माह मिलेगा, साथ ही हाउस रेंट अलाउंस, महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी प्राप्त होंगे।

Priyanshi Chaturvedi 31 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.