बलौदाबाजार-भाटापारा बना पीएम आवास योजना में नंबर वन, 2025-26 में पूरे छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले ने वर्ष 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है। इस सफलता से जिले के हजारों ग्रामीण परिवारों का पक्का घर पाने का सपना साकार हो रहा है। कलेक्टर के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ के नेतृत्व में आवास स्वीकृति, किश्त जारी करने और निर्माण कार्य में तेज़ी देखी गई। इस वर्ष जिले में कुल 26,843 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 24,313 हितग्राहियों को पहली किश्त जारी की जा चुकी है।
निर्माण कार्य की गति भी उल्लेखनीय रही। 20,480 आवासों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जबकि 15,120 मकान प्लिंथ स्तर तक पूरे कर लिए गए हैं, जो प्रदेश के सभी जिलों में सर्वाधिक है। अब तक 26,439 आवासों का एफटीओ किया गया और 24,000 से अधिक हितग्राहियों के खातों में राशि सीधे भेजी गई है। कुल स्वीकृत आवासों में से 139 मकान पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं, जिससे प्रशासन की सक्रियता और ग्रामीणों की भागीदारी स्पष्ट दिख रही है।
जल संरक्षण के क्षेत्र में भी जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए मकानों में 15,260 रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। इसी उपलब्धि के कारण बलौदाबाजार-भाटापारा को देश में जल संचयन के लिए दूसरा पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।