धुरंधर’ का गाना ‘Fa9la’ बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, रैपर फ्लिपराची ने साझा की खुशी
फिल्म ‘धुरंधर’ के गाने ‘फासला’ (Fa9la) ने दुनियाभर में धमाल मचाया और अब इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया गया है। बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने इस बड़ी सफलता की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी।
गाने ‘Fa9la’ ने बिलबोर्ड अरबिया के चार्ट्स में सबसे लंबे समय तक शीर्ष स्थान बनाए रखने का रिकॉर्ड बनाया है। यह गाना ‘टॉप 100 आर्टिस्ट’, ‘हॉट 100 गाने’, ‘टॉप 50 खलीजी’ और ‘टॉप 50 अरेबिक हिप हॉप’ चार्ट्स में टॉप पर रहा। भारत में भी यह गाना कई प्लेटफॉर्म्स पर नंबर-1 पर पहुंचा और सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे लेकर कई रील्स बनाई।
रैपर फ्लिपराची ने रिकॉर्ड के बाद अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, हबीबी! यह बहुत अच्छा एहसास है। यह गाना उस भाषा (हिंदी) में इतना मशहूर हुआ, जिसमें इसे गाया नहीं गया।” गाने की सफलता फिल्म ‘धुरंधर’ के लिए भी बड़ी कामयाबी साबित हुई है, जिसे 5 दिसंबर 2026 को रिलीज किया गया था और इसने भारत में 836 करोड़ रुपये की कमाई की।