रानी मुखर्जी से प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जिन्होंने पुलिस की वर्दी में छोड़ी गहरी छाप
Rani Mukerji, Priyanka Chopra, Bollywood actresses, impression, police uniform

बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों ने पुलिस ऑफिसर के किरदार निभाकर अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया है। 30 जनवरी को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें वह मानव तस्करी गिरोह के खिलाफ सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रही हैं। इससे पहले ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ में भी रानी मुखर्जी के किरदार को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी।

पुलिस की वर्दी में असरदार अभिनय की बात करें तो तब्बू का नाम भी खास है। ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में उन्होंने मीरा देशमुख नाम की पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया, जो अपने बेटे की मौत के पीछे की सच्चाई जानने की कोशिश करती है। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ में आभा माथुर के रूप में भ्रष्ट सिस्टम और ताकतवर अपराधियों से लोहा लिया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

 

नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में गीतिका विद्या ओल्यान (‘सोनी’) और सान्या मल्होत्रा (‘कटहल’) ने भी पुलिस अधिकारी के किरदार को अलग अंदाज में पेश किया। ‘सोनी’ में महिलाओं के खिलाफ अपराध और पुलिस विभाग की चुनौतियों को दिखाया गया, जबकि ‘कटहल’ में एक हल्के-फुल्के अंदाज में सामाजिक मुद्दे उठाए गए। इन सभी फिल्मों ने साबित किया कि पुलिस की वर्दी में अभिनेत्रियां भी उतनी ही प्रभावशाली और दमदार नजर आ सकती हैं।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.