उपराष्ट्रपति 31 जनवरी को करेंगे 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प महाकुंभ का उद्घाटन
Haryana.Vice President, inaugurate 39th Surajkund International Crafts Mahakumbh, January 31

फरीदाबाद में 31 जनवरी से शुरू हो रहे 39वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव का उद्घाटन उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन करेंगे। 16 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे।

विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि यह महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक एकता, शिल्प कौशल और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। पार्टनर नेशन के रूप में इजिप्ट चौथी बार अपनी प्राचीन कला और संस्कृति के साथ हिस्सा लेगा, जबकि थीम स्टेट उत्तर प्रदेश और मेघालय की लोक कला और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा। इस साल 50 से अधिक देशों के लगभग 800 प्रतिभागी भाग लेंगे और 1200 से अधिक स्टॉल्स पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शिल्पकार अपनी कला प्रदर्शित करेंगे।

 

डॉ. शर्मा ने बताया कि महोत्सव में संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी, जिसमें पद्मश्री कैलाश खेर, पंजाबी गायक गुरदास मान और पद्मश्री महाबीर गुड्डू जैसी हस्तियां शामिल होंगी। इस बार मेला परिसर के ढांचागत विकास पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसमें रास्तों का चौड़ीकरण, नए हटों का निर्माण, पुराने हटों की मरम्मत और झूला क्षेत्र का विस्तार शामिल है। महोत्सव का उद्देश्य न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शिल्प और संस्कृति को प्रदर्शित करना है।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.