Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इंदौर में एक स्कूली कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बच्चों की नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण को लेकर बेबाक टिप्पणी की, जो अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ शिक्षा नीति बदल देने से बच्चों का सही चरित्र निर्माण नहीं हो सकता, इसके लिए पारिवारिक वातावरण का सुधरना भी उतना ही जरूरी है।
विजयवर्गीय ने उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे कितनी भी अच्छी शिक्षा नीति बना ली जाए, लेकिन अगर घर का माहौल गलत है तो उसका असर बच्चों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा, “अगर पिता पीडब्ल्यूडी मंत्री हो और कपड़े दिलाने ठेकेदार ले जाए, तो फिर बच्चों का चरित्र कैसे बनेगा।” उनके इस बयान को नैतिक मूल्यों और सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
मंत्री ने यह भी कहा कि समाज में आमतौर पर बच्चों को इंजीनियर या डॉक्टर बनाने की बात होती है, लेकिन उन्हें चरित्रवान और राष्ट्रभक्त बनाने पर गंभीर चर्चा नहीं होती। गौरतलब है कि हाल ही में पारिवारिक कारणों से अवकाश पर रहने के बाद विजयवर्गीय फिर से सार्वजनिक कार्यक्रमों में सक्रिय हो गए हैं और गुरुवार को उन्होंने एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर एक बैठक भी की।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |