CTET,परीक्षा में अब 9 दिन बाकी, इन स्मार्ट टिप्स से दें तैयारी को फाइनल टच
9 days,CTET exam, give , preparation ,smart tips

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 8 फरवरी 2026 को आयोजित होने जा रही है और अब अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए सिर्फ नौ दिन शेष हैं। ऐसे में समय का सही उपयोग और सटीक रणनीति बेहद जरूरी हो जाती है। सीटेट परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार शामिल होते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी और इसमें 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें नकारात्मक अंकन नहीं है।

तैयारी के दौरान बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि यह सबसे स्कोरिंग सेक्शन माना जाता है। इस भाग में बाल मनोविज्ञान, अधिगम सिद्धांत, पियाजे, वायगोत्स्की और नैतिक विकास से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं भाषा अनुभाग (भाषा-1 और भाषा-2) में गद्यांश अभ्यास, व्याकरण और शब्दावली पर फोकस करें, जिससे समझ और गति दोनों बेहतर हों और अच्छे अंक हासिल किए जा सकें।

 

अंतिम दिनों में मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करना सबसे प्रभावी तरीका है। हर मॉक टेस्ट के बाद अपने प्रदर्शन का आत्म-विश्लेषण करें और कमजोर विषयों पर दोबारा काम करें। ऑनलाइन नोट्स, मॉडल पेपर और जरूरत पड़ने पर शैक्षणिक वीडियो का सहारा लें, लेकिन नए टॉपिक शुरू करने से बचें। सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ की गई तैयारी आपको सफलता के करीब जरूर ले जाएगी।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.