अक्षय और विद्या ने प्रियदर्शन को जन्मदिन पर दिया मजेदार सरप्राइज
Akshay ,Vidya gave Priyadarshan, birthday surprise.

अक्षय कुमार ने अपनी हिट फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन को उनके 69वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्रियदर्शन के लिए प्यार और स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं। वीडियो में अक्षय अपने बगल में रखे एक छोटे टेंट का पर्दा उठाते हैं, जिसमें उनके सरप्राइज का खुलासा होता है। यह सरप्राइज कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन हैं, जो अक्षय के साथ प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देती नजर आईं।

 

वीडियो में विद्या बालन कहती हैं, "हैप्पी बर्थ डे प्रियन सर और आपको फिल्म 'भूत बंगला' के लिए ऑल द बेस्ट।" अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक, प्रियन सर, को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका साल मंगलमय हो।" फैंस ने भी इस पोस्ट पर अपने प्यार का इजहार करते हुए लाल दिल और फायर इमोजी शेयर किए। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई।

 

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' इस साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह उनके 14 साल बाद की पहली फिल्म है। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी भी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा प्रियदर्शन और अक्षय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'हैवान' भी आ रही है, जिसमें सैफ अली खान और अक्षय मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2016 की मलयालम सुपरहिट फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है।

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.