ओटीटी पर रिलीज हुई 'धुरंधर', दर्शकों को नाराजगी; कट और सेंसर डायलॉग ने बढ़ाया गुस्सा
Dhurandhar. released,OTT platform, audiences , outraged; cuts,censored dialogue fuel anger

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, ओटीटी वर्जन देखने के बाद कई दर्शक नाराज नजर आए। उनका कहना है कि फिल्म में कई हिस्सों को काट दिया गया है और कुछ गाली वाले डायलॉग्स को म्यूट किया गया है, जिससे उन्हें असली अनसेंसर्ड अनुभव नहीं मिल रहा।

 

सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की। एक यूजर ने बताया कि फिल्म को 10 मिनट छोटा कर दिया गया है और गाली वाले डायलॉग्स को हटाया गया है। कई अन्य यूजर्स ने सवाल उठाया कि 18 प्लस प्लेटफॉर्म पर फिल्म को सेंसर क्यों किया गया। दर्शकों की आम प्रतिक्रिया यही रही कि वे पूरी तरह अनसेंसर्ड वर्जन देखना चाहते हैं और ओटीटी पर इस कटेड वर्जन से वे संतुष्ट नहीं हैं।

 

फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड कमाई की। भारत में 56 दिनों में इसने 835.85 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनियाभर में 1301.50 करोड़ रुपये जुटाए। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये बताया गया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार हैं। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।

 

Priyanshi Chaturvedi 30 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.