Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शहडोल जिले में रिमझिम बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह से जिलेभर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई। कोहरे की मोटी चादर के कारण सड़कें और खुले क्षेत्र धुंध में लिपटे नजर आए, वहीं आवाजाही पर भी खासा असर पड़ा।
घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को भारी सतर्कता बरतनी पड़ी। हाईवे और मुख्य सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते दिखे और ड्राइवर हेडलाइट व फॉग लाइट का सहारा लेते नजर आए। सुबह के समय दुर्घटना की आशंका को देखते हुए यातायात प्रभावित रहा और कई इलाकों में सड़कें सुनसान दिखाई दीं।
मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने से ठंड बढ़ गई, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा बने रहने की संभावना जताई है, वहीं प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |