इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच का फासला
Most runs , international cricket:,Sachin Tendulkar, Virat Kohli

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। अपने शानदार करियर में सचिन ने 664 मैच खेलकर 34,357 रन बनाए हैं। उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना वर्तमान या आने वाले बल्लेबाजों के लिए बेहद कठिन है, क्योंकि दूसरा कोई भी खिलाड़ी 30,000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। सचिन की इस उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट इतिहास में अमर बना दिया है।

 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 559 मैच खेलकर 28,215 रन बनाए हैं। यानी कोहली अभी भी सचिन से लगभग 6,000 रन पीछे हैं। हालांकि कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा (28,016 रन) को पीछे कर दिया है। इस लिस्ट में कुल तीन ही खिलाड़ी 28,000 से अधिक रन बनाने में सफल हुए हैं, जिनमें दो भारतीय हैं।

 

अन्य शीर्ष बल्लेबाजों में रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने 560 मैच खेलकर 27,483 रन बनाए थे। वहीं श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 652 मैचों में 25,957 रन बनाए। जयवर्धने 26,000 रन के आंकड़े तक पहुँच सकते थे, लेकिन रिटायरमेंट ने उन्हें रोक दिया। ये सभी बल्लेबाज अपने समय के महान खिलाड़ी माने जाते हैं।

Priyanshi Chaturvedi 28 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.