सिंगरौली में बंधा कोल ब्लॉक की पेड़ कटाई को लेकर हुई जनसुनवाई
Public hearing, Singrauli regarding ,Bandha Coal Block

सिंगरौली जिले के बंधा कोल ब्लॉक के तेंदुहा में आज एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, बंधा सरपंच देवेंद्र पाठक, तेंदुहा सरपंच छोटेसिंह, जनपद अध्यक्ष सविता सिंह, कंपनी प्रतिनिधि बृजेश सिंह और वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई हुई। यह सुनवाई उस पेड़ कटाई के विरोध में हुई, जो दो दिन पहले बंधा कोल ब्लॉक के जंगलों में शुरू हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों और जमीनों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, इसलिए पेड़ों की कटाई रोक दी जाए।

 

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनका पूरी तरह से प्रतिकर और मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक जंगलों की कटाई नहीं होनी चाहिए। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर मजाक और तर्क प्रस्तुत कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अदानी कंपनी की पहले की पेड़ कटाई में दिल्ली और सिंगरौली के गांवों तक कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया था, लेकिन इस बार बंधा कोल ब्लॉक में कटाई के दौरान कांग्रेस नेताओं का कहीं अता-पता नहीं रहा।

Priyanshi Chaturvedi 28 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.