Patrakar Priyanshi Chaturvedi
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़े कथित विमान हादसे की खबरों के बाद देश की राजनीति में शोक और संवेदनाओं का माहौल बन गया है। इन रिपोर्ट्स के सामने आते ही सबसे पहले उनकी बहन और एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने गहरा दुख जताते हुए कहा कि वह इस खबर से पूरी तरह टूट गई हैं। सियासी मतभेदों के बावजूद पारिवारिक रिश्तों की भावनात्मक गहराई इस प्रतिक्रिया में साफ झलकी।
खबर मिलते ही सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बारामती पहुंचने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार और समर्थकों में शोक का माहौल है। अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के बड़े चेहरों में गिने जाते रहे हैं और उनकी भूमिका सत्ता व संगठन दोनों में अहम मानी जाती है, ऐसे में यह खबर राजनीतिक गलियारों में भी गहरी हलचल का कारण बनी हुई है।
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अजित पवार को जमीन से जुड़ा नेता और सहयोगी बताते हुए इसे व्यक्तिगत आघात बताया। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि लैंडिंग के वक्त दृश्यता खराब होने की बात सामने आई है, हालांकि अंतिम निष्कर्ष जांच के बाद ही सामने आएंगे। पूरे मामले को लेकर अब आधिकारिक जांच और पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |