Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कहने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस फैसले ने फैंस में उत्सुकता और चर्चा दोनों बढ़ा दी है। अरिजीत ने साफ किया है कि वह संगीत के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे, लेकिन अब किसी फिल्म के गाने गाने का काम नहीं करेंगे। इस बीच, उनके फ्यूचर प्लान को लेकर निर्देशक अनुराग बसु ने बड़ी हिंट दी है।
अनुराग बसु ने बताया कि अरिजीत के इस फैसले से उन्हें कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अरिजीत प्रतिभाशाली हैं और सिंगिंग के अलावा फिल्म मेकिंग और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में भी अपना योगदान देना चाहते हैं। अनुराग ने यह भी बताया कि अरिजीत को फिल्मों की अच्छी समझ है और उन्होंने पहले भी फिल्मों में असिस्टेंट बनने की इच्छा जताई थी।
सूत्रों के अनुसार, अरिजीत ने अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने मिलकर लिखी है। फैंस अब उत्सुक हैं कि प्लेबैक सिंगिंग से हटने के बाद अरिजीत सिंह संगीत और फिल्म निर्माण में कौन-कौन से नए आयाम छूने वाले हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |