Patrakar Priyanshi Chaturvedi
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) ने एक नया कदम उठाया है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों तक शैक्षिक जानकारी सीधे पहुंचाने के लिए एनसीईआरटी ने अपना आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है। इस चैनल के जरिए नोटिस, परीक्षा से जुड़े अपडेट, ई-बुक्स, डिजिटल स्टडी मटेरियल और नई शैक्षिक योजनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएगी।
एनसीईआरटी का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य शैक्षिक सूचनाओं को अधिक आसान, तेज और प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाना है। व्हाट्सएप जैसे लोकप्रिय डिजिटल माध्यम के जरिए छात्र बिना किसी परेशानी के जरूरी जानकारियां समय पर प्राप्त कर सकेंगे। इससे पढ़ाई से जुड़ी सामग्री तक सीधी पहुंच मिलेगी और अपडेट्स के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह व्हाट्सएप चैनल शिक्षकों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा। यहां शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, वर्कशॉप्स और शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं साझा की जाएंगी। चैनल से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप के ‘Updates’ टैब में जाकर NCERT सर्च करें, ब्लू टिक वाले आधिकारिक चैनल को पहचानें और ‘Follow’ बटन पर टैप करें। खास बात यह है कि इस चैनल में यूजर्स की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |