CUET UG 2026 को लेकर NTA की अहम सूचना, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन
NTA issues important ,CUET UG 2026, apply.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2026 के रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्रों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने साफ कहा है कि उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें। NTA के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2026 से जारी है।

 

CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 तय की गई है, जो रात 11:50 बजे तक मान्य होगी। वहीं, आवेदन शुल्क का भुगतान 31 जनवरी 2026 की रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है। तय समय के बाद किसी भी तरह का आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

NTA ने चेतावनी दी है कि अंतिम दिनों में पोर्टल पर भारी ट्रैफिक के कारण तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं। ऐसे में छात्रों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द फॉर्म भरकर सबमिट करें और भविष्य की किसी परेशानी से बचें। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

Priyanshi Chaturvedi 28 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.