Patrakar Priyanshi Chaturvedi
स्विट्जरलैंड के दावोस से लौटते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर को इस वर्ष मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने का ऐलान किया। होटल कल्चुरी में उद्योगपतियों और व्यापारियों से संवाद के दौरान उन्होंने बताया कि इंदौर और भोपाल में मेट्रोपॉलिटन सिटी की शुरुआत हो चुकी है और जबलपुर को भी इस सूची में शामिल करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी नगरों को मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा, जिससे औद्योगिक, व्यावसायिक और आधारभूत ढांचे का समन्वित विकास संभव होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जबलपुर तेजी से विकसित हो रहा शहर है और यहां फूड सेक्टर, गारमेंट उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी समेत बड़ी संख्या में उद्योगपति और व्यापारिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। दावोस में भारत का प्रतिनिधिमंडल वैश्विक निवेशकों के बीच विशेष रूप से उभरकर सामने आया और मध्यप्रदेश में पवन व सौर ऊर्जा से सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराने का मॉडल भी पेश किया गया।
इस अवसर के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न किया, जिसमें 118 हिन्दू और 3 मुस्लिम जोड़े शामिल थे। डॉ. यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नवदंपतियों को पुष्पवर्षा और आशीर्वाद दिया। इसके अलावा झंडा चौक से गौरीघाट तक रोड-शो किया गया, जिसमें शहरवासियों ने भारी उत्साह के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सरस्वती घाट पर दादा गुरु के प्रकटोत्सव में भी भाग लेकर सनातन संस्कृति, मां नर्मदा की महिमा और विज्ञान-अध्यात्म पर अपने विचार साझा किए।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |