Patrakar Priyanshi Chaturvedi
स्विट्जरलैंड के दावोस से लौटते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर को बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने कहा कि इस साल ही जबलपुर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाया जाएगा। होटल कल्चुरी में उद्योगपतियों और व्यापारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इंदौर और भोपाल में मेट्रोपॉलिटन सिटी पहले ही बन चुकी हैं और अब जबलपुर भी चार बड़े शहरों में शामिल होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहर के अच्छे और व्यवस्थित विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इस योजना में शहर से 50 किलोमीटर के आस-पास आने वाले सभी नगर शामिल होंगे। इससे उद्योग, व्यापार और शहर की बुनियादी सुविधाओं का संतुलित विकास होगा। फूड सेक्टर, गारमेंट उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और खेती के क्षेत्र में भी योजनाबद्ध विकास किया जाएगा। इस मौके पर महापौर, सांसद, विधायक और व्यापारिक संगठनों के लोग भी मौजूद थे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कन्या विवाह और निकाह योजना के तहत 121 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया। इसमें 118 हिन्दू और 3 मुस्लिम जोड़े शामिल थे। नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक मदद और उपहार दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रोड-शो और सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों से बातचीत की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |