धार में शांतिपूर्ण संयोग: बसंत पंचमी और शुक्रवार का मेल
dhaar., Peaceful coincidence in Dhar: Combination of Basant Panchami and Friday

धार शहर में इस बार बसंत पंचमी और शुक्रवार का संयोग बिना किसी तनाव के शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया। पिछले चौबीस साल में जब भी यह खास मौका आया, प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़े और तीन बार शहर में पथराव और कर्फ्यू जैसी स्थितियां देखने को मिलीं। इस बार शहरवासियों और पुलिस प्रशासन दोनों ने राहत की सांस ली क्योंकि पूजा और नमाज दोनों शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

 

धार की भोजशाला की मिल्कियत का मामला फिलहाल हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के आदेश पर पुरातत्व विभाग ने करीब तीन महीने तक सर्वे और पुराने अवशेषों की खोज की। हिंदू पक्ष को उम्मीद है कि आने वाले समय में कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आएगा। विश्व हिंदू परिषद ने भी बताया कि भोजशाला का निर्माण जल्द ही एक हजार साल पूरे करेगा और वे कानूनी तरीके से अपनी कोशिशें जारी रखेंगे।

 

भविष्य में ऐसे धार्मिक संयोगों को लेकर प्रशासन सतर्क है। पंडितों के अनुसार साल 2029, 2032 और 2052 में बसंत पंचमी और शुक्रवार का मेल फिर से होगा। इस कारण धार में 27 जनवरी तक भारी पुलिस बल तैनात रखने का निर्णय लिया गया है, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Priyanshi Chaturvedi 24 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.