Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के आदेशानुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ 28 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। आदेश के अनुसार सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। यह तबादले आगामी आदेश तक प्रभावी रहेंगे और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को शीघ्र अपने नए कार्यस्थल पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
तबादलों के तहत कई प्रधान आरक्षक, आरक्षक और महिला आरक्षक आरक्षित केंद्रों से विभिन्न थानों, पुलिस चौकियों और कार्यालयों में स्थानांतरित किए गए हैं। इसमें सुबेदार सोनम उईके को रक्षित केंद्र से थाना यातायात, सउनि सतीश भगत को रक्षित केंद्र से चौकी झिंझरी, प्रधान आरक्षक रामनरेश शुक्ला को रक्षित केंद्र से रंगनाथ नगर, और प्रधान आरक्षक अजीत मिश्रा को रक्षित केंद्र से थाना कुठला में पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा प्रधान आरक्षक चंदा ठाकुर, नीतीश डोंगरे, अखिलेश दीक्षित, अवधेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह उद्दे समेत अन्य कर्मियों को जिले के विभिन्न थानों और आरक्षित केंद्रों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पुलिस प्रशासन ने यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया है। सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए पदस्थापना स्थल पर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करें।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |