Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सिंगरौली में “परिवहन जनजागरूकता एवं सुदृढ़ व्यवस्था – दुर्घटना मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त प्रयास” के तहत चेक पॉइंट प्रभारी विभा उईके ने कलेक्टर गौरव बैनल और जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के निर्देश पर सख़्त कार्रवाई की। अभियान में एक मालवाहक वाहन ज़ब्त कर जयंत चौकी में सुरक्षार्थ रोका गया और अन्य नियम उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 16 लाख 05 हजार रुपये का राजस्व संग्रह किया गया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को दुर्घटना मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाना तथा परिवहन व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और अनुशासित करना था। इस दौरान बिना परमिट, बिना टैक्स, बिना बीमा, बिना फिटनेस, बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र तथा ओवरलोड वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। कन्वेयर बेल्ट और खुटार क्षेत्र में नागरिकों की शिकायतों के आधार पर रेत, गिट्टी, कोयला और राखड़ से लदी गाड़ियों द्वारा फैल रहे प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाई गई।
सिंगरौली प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों को कोई छूट नहीं दी जाएगी। इस कार्रवाई को जिले में सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और परिवहन अनुशासन बढ़ाने की दिशा में एक ठोस और सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |