Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद लगातार सातवें दिन शनिवार को भी धरने पर बैठे रहे। उन्होंने अधिकारियों से माफी मांगने की जिद बरकरार रखी है। उनका आरोप है कि उन्हें मौनी अमावस्या पर पालकी से संगम स्नान करने से रोका गया। इस दौरान उनके साथ चल रहे साधु-संतों और सेवादारों के साथ पुलिस ने बल प्रयोग किया। शंकराचार्य और उनके अनुयायियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए भक्त और संगठन उनके आसपास लगातार जुटे हुए हैं।
धरने के दौरान सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रात में शिविर के पास संदिग्ध लोगों के देखने के बाद भक्तों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज के अनुसार, रात में अंधेरे का लाभ उठाकर प्रशासन या कोई अन्य व्यक्ति शंकराचार्य को परेशान कर सकता है। इस कारण शिविर के चारों तरफ 10 कैमरे लगाए गए हैं और सभी आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।
राजनीतिक और धार्मिक संगठन भी शंकराचार्य के समर्थन में सामने आए हैं। कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी और किसान यूनियनों के प्रतिनिधि शंकराचार्य से मिलने पहुंचे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोन पर दुख जताया, जबकि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें अनशन समाप्त करके स्नान करने का आग्रह किया। भक्तों ने कहा कि सुरक्षा के लिए ये कदम आवश्यक हैं ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |