ऑस्कर 2026: भारत की उम्मीदें टूटीं, ‘होमबाउंड’ नॉमिनेशन से बाहर
Oscars 2026,  India

ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन की घोषणा होते ही भारतीय सिनेमा प्रेमियों को बड़ा झटका लगा। भारत की ओर से बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में भेजी गई फिल्म ‘होमबाउंड’ इस बार नॉमिनेशन हासिल नहीं कर पाई। परिणाम से करण जौहर भावुक हो गए और उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवान का धन्यवाद किया। नीरज ने भी पूरी टीम को इस प्रयास के लिए सराहा और अपने संदेश में गर्व जताया।

 

इस साल ऑस्कर में सबसे ज्यादा चर्चा हॉलीवुड फिल्म ‘सिनर्स’ ने बटोरी, जिसे कुल 16 नॉमिनेशन मिले और इसने ऑस्कर इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। इसके अलावा ‘फ्रेंकस्टीन’ जैसी फिल्मों ने भी कई प्रमुख श्रेणियों में जगह बनाई, जिससे इस बार का ऑस्कर समारोह कड़ी प्रतिस्पर्धा वाला नजर आ रहा है।

 

भारतीय दर्शकों के लिए सबसे बड़ा निराशाजनक पल रहा ‘होमबाउंड’ का नॉमिनेशन सूची से बाहर रहना। इसके अलावा ‘कांतारा चैप्टर 1’, ‘तन्वी द ग्रेट’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘टूरिस्ट फैमिली’ जैसी फिल्मों को भी अंतिम नॉमिनेशन तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली। इससे एक बार फिर सवाल उठता है कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर और मजबूत बनाने के लिए किन पहलुओं पर काम करने की जरूरत है।

Priyanshi Chaturvedi 23 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.