छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत चलेंगी 200 बसें
Raipur , Rural transport ,Chhattisgarh,buses ,Chief Minister,  Rural Bus Scheme

छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2026-27 में 200 बसें संचालित करने का लक्ष्य तय किया है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ना है, जहां अब तक नियमित यात्री बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों को जिला, तहसील और जनपद मुख्यालयों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

 

वर्तमान में योजना के तहत 57 चयनित मार्गों पर बस सेवाएं शुरू हो चुकी हैं, जिससे 330 गांव पहली बार सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क से जुड़े हैं। इससे ग्रामीण नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंच आसान हुई है। गांवों से शहरों तक आवागमन पहले की तुलना में अधिक सुगम और सुरक्षित हुआ है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।

 

बस संचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना-2025 के अंतर्गत राज्य सरकार प्रति किलोमीटर वित्तीय सहायता दे रही है और अधिकतम तीन वर्षों तक मासिक कर में पूरी छूट प्रदान कर रही है। इससे कम यात्री वाले ग्रामीण मार्गों पर भी नियमित बस संचालन संभव हो सका है। सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर सहित कई जिलों में नई बसें संचालित की जा रही हैं, जबकि अन्य मार्गों पर सेवाएं शुरू करने की प्रक्रिया जारी है।

 

Priyanshi Chaturvedi 21 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.