Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति अपने बिगड़े बोलों को लेकर चर्चा में हैं। भोपाल के भेल दशहरा मैदान में एससी-एसटी-ओबीसी संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कथावाचकों और संतों पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियां कीं। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नाराजगी देखी जा रही है।
अपने भाषण में आरडी प्रजापति ने कुछ कथावाचकों के बयानों का जिक्र करते हुए महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने संतों और बाबाओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन पर बहन-बेटियों का अपमान करने का आरोप लगाया। उनके बयान में महिलाओं की तुलना ‘प्लॉट’ से किए जाने और कथावाचकों को सजा देने जैसी बातें शामिल हैं, जिसे कई लोग अस्वीकार्य और आपत्तिजनक बता रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आरडी प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। बता दें कि आरडी प्रजापति 2013 में बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। 2018 में उनका टिकट काटकर बेटे को दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली। 2024 में उन्होंने टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल उनके बयान को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है, हालांकि वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |