Patrakar Priyanshi Chaturvedi
टीकमगढ़ जिले के जतारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगांय में नलजल योजना ग्रामीणों के लिए सुविधा की बजाय गंभीर खतरा बन गई है। योजना के तहत ठेकेदार ने पानी की टंकी से निकली मुख्य पाइपलाइन को गांव की नालियों के भीतर बिछा दिया, जिससे अब गंदा और दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआत में इसका विरोध किया गया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया।
पिछले एक महीने से नालियों में डली पाइपलाइन कई जगह से लीकेज हो चुकी है, जिसके कारण नालियों का गंदा पानी सप्लाई लाइन में मिल रहा है। इसका असर गांव में साफ दिखने लगा है। बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम, बुखार, पेट दर्द और दस्त जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो हालात और भयावह हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का हवाला देते हुए चेतावनी दी है कि बनगांय गांव में भी वैसी ही स्थिति बन रही है। पीएचई विभाग और ग्राम पंचायत को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि नालियों से पाइपलाइन तत्काल हटाई जाए, लीकेज वाली लाइनों को बदला जाए और पानी की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं प्रशासन की ओर से निरीक्षण कर समस्या के समाधान और स्वच्छ पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया गया है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |