Patrakar Priyanshi Chaturvedi
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान कवर्धा, महासमुंद समेत कई जिलों की समितियों में चूहों द्वारा करोड़ों रुपये के धान को नुकसान पहुंचाने का मामला अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की नाकामी बताया है, जबकि सरकार पर व्यवस्था संभालने में विफल रहने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में “चूहे का सुशासन” चल रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि करोड़ों का धान खाने वाले चूहे आखिर कहां से आए—नागपुर से या गुजरात से? बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में जल, जंगल और जमीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और अब धान खरीदी व्यवस्था भी बदहाल हो चुकी है। उन्होंने इसे ‘मूषक राज’ करार दिया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने धान खरीदी की समयसीमा बढ़ाने, ऑफलाइन टोकन व्यवस्था लागू करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने टोकन ऐप और बायोमेट्रिक सिस्टम के बार-बार फेल होने पर सवाल उठाए। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूहा पकड़ने का पिंजरा लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि धान उठाव में असफलता छिपाने के लिए सरकार चूहों को जिम्मेदार ठहरा रही है, जबकि किसान मानसिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |