Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत की तुलना चीन से किए जाने पर भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन की तुलना करना सेब और संतरे की तुलना जैसा है, क्योंकि दोनों देशों का विकास मॉडल, सामाजिक संरचना और मूल्य पूरी तरह अलग हैं। त्रिपाठी के मुताबिक भारत की असली ताकत उसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था, युवा ऊर्जा और तेजी से बढ़ती उद्यमिता है, जबकि चीन का मॉडल पूरी तरह केंद्रीकृत व्यवस्था पर आधारित है।
शशांक मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को भेजे गए पत्र सांस्कृतिक एकता का मजबूत संदेश देते हैं। अलग-अलग भाषाएं, परंपराएं और त्योहार होने के बावजूद देश की सांस्कृतिक जड़ें एक हैं और प्रधानमंत्री इस भावना को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।
तेलंगाना सरकार के उस प्रस्ताव पर, जिसमें बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल न करने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी काटने की बात कही गई है, त्रिपाठी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा हमारी परंपरा है, लेकिन इसे जबरन कानून से लागू करना सही नहीं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर को लेकर विपक्ष साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में यह व्यवस्था सफलतापूर्वक लागू है और सभी वर्ग इससे संतुष्ट हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |