BMC चुनाव में आमिर खान की वोटिंग, बोले- “अरे ये महाराष्ट्र है”
Mumbai , Aamir Khan , votes ,  BMC elections, this is Maharashtra"

महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में सुबह 7:30 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी। शुक्रवार को इसका रिजल्ट आएगा। दोपहर 1:30 बजे तक 29.96% मतदान हो चुका है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर आमिर खान मुंबई में वोटिंग करने पहुंचे। बाहर आकर उन्होंने मराठी में मतदान की अपील की। जब मीडिया ने उनसे हिंदी में बोलने के लिए कहा, तो आमिर ने हंसते हुए जवाब दिया, “अरे ये महाराष्ट्र है भाई।बाद में उन्होंने हिंदी में भी कहा कि पोलिंग बूथ पर बढ़िया इंतजाम हैं और लोग घर से बाहर निकलकर वोट जरूर डालें।

इस चुनाव में सबसे अहम बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) है, जहां 2017 के बाद 227 सीटों पर चुनाव हो रहा है। बहुमत के लिए 114 सीटें जरूरी हैं। बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) गठबंधन में हैं; बीजेपी 137 और शिंदे गुट की शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं शिवसेना यूबीटी और MNS ने गठबंधन किया है, यूबीटी 163 और MNS 52 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के साथ गठबंधन किया है, कांग्रेस 143 और VBA 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एनसीपी अकेले 94 सीटों पर चुनावी दावेदारी कर रही है।

मतदाता की उंगलियों पर लगाई जाने वाली स्याही को लेकर कुछ भ्रम फैल रहा है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि इस्तेमाल की जा रही स्याही पूरी तरह सुरक्षित और पक्की है। यह वही स्याही है जिसका इस्तेमाल भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न चुनावों में करता है। एकमात्र अंतर यह है कि अब इसे मार्कर के रूप में लगाया जा रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि स्याही 12 सेकंड के भीतर सूख जाती है और यह मतदान की विश्वसनीयता सुनिश्चित करती है।

Priyanshi Chaturvedi 15 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.