Patrakar Priyanshi Chaturvedi
गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में त्योहारी उत्सव की धूम रही। गंगा, यमुना, नर्मदा और अन्य प्रमुख नदियों के तटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। प्रयागराज के संगम में दोपहर 12 बजे तक 54 लाख लोगों ने स्नान कर लिया, जबकि आज कुल डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। वाराणसी, गंगासागर और अमृतसर जैसे धार्मिक केंद्रों पर भी भारी भीड़ देखी गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर गायों को चारा खिलाकर इस पर्व को चिह्नित किया।
मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी के चलते लगातार हादसे भी सामने आए। बीते दो दिनों में गुजरात में 9, राजस्थान में 6, जबकि उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 1-1 लोगों की मौत हुई। यह पर्व अपने साथ धार्मिक उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा चुनौतियां भी लेकर आया। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में तिल के तेल से अभिषेक और भस्म आरती की गई, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई।
तमिलनाडु के कांचीपुरम में पोंगल उत्सव के लिए गन्ने से तैयार 21 फीट ऊंचा और 10 फीट चौड़ा पांच टन वजनी विशाल रथ जनता के लिए प्रदर्शित किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे देखकर उत्सव का आनंद लिया। प्रयागराज के संगम तट पर लोग जय गंगा मैया उद्घोष के साथ स्नान कर रहे थे। मकर संक्रांति का यह पर्व पूरे देश में धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक रंगों से भरपूर रहा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |