श्रद्धा कपूर और अमृता राव का ज्वेलरी ब्रांड ऐड हुआ वायरल
Shraddha Kapoor , Amrita Rao,  jewellery brand , ad , viral

 

बॉलीवुड की श्रद्धा कपूर और अमृता राव ने अपने नए ज्वेलरी ब्रांड पामोनासके लेटेस्ट प्रमोशनल कैंपेन में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ऐड में श्रद्धा और अमृता अलग-अलग डिजाइनों की ज्वेलरी में नजर आ रही हैं, जिसमें अमृता के आइकॉनिक डायलॉग जल लीजियेको मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है। साल 2006 की फिल्म विवाहका यह डायलॉग अब लगभग 20 साल बाद ज्वेलरी प्रमोशन में क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया गया, जिससे फैंस और यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आई हैं।

 

फैंस ने ऐड की मार्केटिंग टीम की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर कॉमेंट किया कि सैलरी बढ़ा दो!श्रद्धा कपूर, जो 2023 से पामोनासकी को-फाउंडर भी हैं, इस ब्रांड की डेमी-फाइन ज्वेलरी की खासियत बताती हैं। ब्रांड स्टर्लिंग सिल्वर और मोटी गोल्ड प्लेटिंग का इस्तेमाल कर प्रीमियम लुक कम कीमत में उपलब्ध कराता है। यह कैंपेन दिखाता है कि पामोनास की ज्वेलरी रोजमर्रा में उतनी ही सहज और सुंदर है, जितनी अमृता राव के फिल्मी किरदार पूनममें थी।

Priyanshi Chaturvedi 15 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.