Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ग्वालियर में भागवत कथा आयोजन और लग्जरी कार के सौदे को लेकर कथावाचक और गौरक्षक आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर 25 लाख रुपये तक की धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं। बैंक लेन-देन, धमकियों और शिकायतों के चलते मामला अब गंभीर होता जा रहा है, जिस पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
गौरक्षक जनसेवा समिति के सचिव रामेश्वरदास निवासी अलकापुरी ने आरोप लगाया कि वृंदावन धाम के कथावाचक धनवंतरी महाराज ने भागवत कथा आयोजन का ठेका लेकर 25 लाख रुपये ले लिए, लेकिन कथा का आयोजन नहीं कराया। उनके मुताबिक जनवरी में सात दिवसीय कथा होनी थी, जिसमें टेंट, भंडारा, स्थल और अनुमति की पूरी जिम्मेदारी कथावाचक ने ली थी। आरोप है कि रकम लेने के बाद भी आयोजन नहीं हुआ और पैसे वापस मांगने पर धमकियां दी गईं।
वहीं कथावाचक धनवंतरी दास ने आरोपों को खारिज करते हुए उल्टा रामेश्वरदास पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रामेश्वरदास ने ग्वालियर में तैनात एक अधिकारी की लग्जरी कार 35 लाख रुपये में दिलाने का झांसा दिया था। इस सौदे के तहत उन्होंने 11 लाख रुपये नकद और 12 लाख रुपये बैंक खातों में जमा कराए, लेकिन न तो कार मिली और न ही पैसे लौटाए गए। कथावाचक ने इस मामले में विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर लेन-देन की सच्चाई जांचने की तैयारी कर रही है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |