दूषित पानी मामले के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे विजयवर्गीय
Vijayvargiya, BJP office ,contaminated water incident

इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जेड श्रेणी की सीआईएसएफ सुरक्षा प्राप्त मंत्री ने संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से अकेले में मुलाकात की। इस बैठक में किसी भी कार्यकर्ता को शामिल नहीं किया गया। पार्टी की ओर से इसे मंत्रियों के रोस्टर डे के तहत हुई औपचारिक मुलाकात बताया गया है, हालांकि समय और परिस्थितियों को देखते हुए इसे अहम माना जा रहा है।

उधर, बुधवार देर रात इंदौर स्थित आरएसएस के सुदर्शन कार्यालय में भी महत्वपूर्ण बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर शिवम वर्मा की मौजूदगी की जानकारी है। इस मामले में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्री विजयवर्गीय के कथित आपत्तिजनक बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.