AI-इम्पैक्ट समिट 2026 के लिए भारत आएंगे राष्ट्रपति मैक्रों
President Macron , visit India ,AI-Impact Summit 2026

 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले महीने भारत दौरे पर आएंगे और नई दिल्ली में आयोजित भारत AI-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 में हिस्सा लेंगे। इस दौरे की पुष्टि उन्होंने पेरिस में राजनयिक कोर को संबोधित करते हुए की। मैक्रों ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक सहयोग फ्रांसीसी कूटनीति की बड़ी उपलब्धियों में शामिल रहा है और इस पहल को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आगे बढ़ाया गया है।

भारत AI-इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन 2026 का आयोजन 19 और 20 फरवरी को नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस AI एक्शन समिट के दौरान की थी। यह ग्लोबल साउथ में होने वाला पहला वैश्विक AI सम्मेलन होगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी राष्ट्रपति मैक्रों के भारत आगमन के संकेत देते हुए कहा कि भारत और फ्रांस द्विपक्षीय ही नहीं, बल्कि ब्रिक्स, जी-7 और जी-20 जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी मिलकर काम कर रहे हैं। यह यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने वाली मानी जा रही है।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.