Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और उसकी डबल इंजन सरकारों पर कड़ा हमला बोला है। शुक्रवार (9 जनवरी) को एक्स पर किए गए पोस्ट में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार ने आम लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी इन सरकारों के लिए सिर्फ आंकड़ा बनकर रह गई है और ‘विकास’ के नाम पर वसूली का तंत्र चलाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने भाजपा पर अहंकार और भ्रष्टाचार की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जहर ऊपर से नीचे तक फैला हुआ है। उन्होंने उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्या का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि आखिर सत्ता का संरक्षण किस वीआईपी को बचा रहा है और कानून सबके लिए समान रूप से कब लागू होगा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारें जवाबदेही से बचते हुए जनता के भरोसे को लगातार कमजोर कर रही हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |